उत्तराखंड हरिद्वार

युवक पर अपना हक जताती दो महिलाएं चौकी पहुंची

लक्सर।
एक युवक पर अपना हक जता रही दो शादीशुदा महिलाएं सोमवार को गोवर्धनपुर पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस के सामने ही आपस मे भिड$ गईं। पुलिस ने उन्हे अलग—अलग कर उनकी बात सुनी। बाद में पुलिस ने दोनों के पति बुलाए और महिलाआें को उनके साथ भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर थाने की गोवर्धनपुर पुलिस चौकी में सोमवार को एक अजीब मामला सामने आया। पहले एक शादीशुदा महिला चौकी में पहुंची और पुलिस से शिकायत की कि गांव की एक अन्य महिला ने जादू टोना कर उसके पति को अपने वश में कर रखा है। जिसकी वजह से उसका पति अपनी पत्नी के बजाए उसी महिला के घर पर ज्यादा समय गुजरता है। चौकी पुलिस अभी पहली महिला की बात सुन ही रही थी कि गांव की दूसरी महिला भी चौकी पहुंच गई, जिस पर पहली महिला पति को अपने वश में कर रखने का आरोप लगा रही थी। पुलिस ने दूसरी महिला से पूछताछ की तो उसका कहना था कि पहली महिला का पति उससे प्यार करता है। उसने अपनी पत्नी से तलाक लेकर उसी से शादी करने का वादा कर रखा है। एक युवक पर दो महिलाआें के दावे से चौकी के पुलिसकर्मी भी हैरत में पड$ गए। पुलिस ने दोनों महिलाआें के पतियों से अलग—अलग बात कराई। बाद में दोनों महिलाएं एक-दूसरे के परिवार में दखल न देने का वादा करके अपने अपने पति के साथ रवाना हो गई। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर महिलाएं चौकी आई थी। आपसी बातचीत के बाद विवाद खत्म हो गया है और दोनों महिलाएं अपने—अपने पति के साथ घर चली गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *