उत्तराखंड देवप्रयाग

ब्रेक फेल पलटी बस 6 यात्री घायल बड़ा हादसा टला

देवप्रयाग।

प्रमोद रावत

ऋषिकेश  -बदरीनाथ हाईवे पर बछेलीखाल के समीप चारधाम यात्रा से लौट रही बस सड़क पर अचानक पलट गई, जिसमें छह यात्री गंभीर चोटिल हो गये। बस में सभी यात्री महाराष्ट्र के थे। देवप्रयाग थानाप्रभारी देशराज शर्मा ने बताया कि यात्री बस में तकनीकी खराबी के कारण बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क पर पलट गई। जानकारी के अनुसार NH-58 पर देवप्रयाग के पास बछेलीखाल में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा रविवार सुबह का बताया जा रहा है, बस सड़क पर पलटते हुए खाई में जाने से बाल-बाल बची। बस में महाराष्ट्र के यात्री दल के 28 लोग सवार थे। जिसमें 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि, बाकी लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई है। जिन्हें पुलिस ने 108 के जरिए सीएचसी अस्पताल बागी में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज जारी है। उल्लेखनीय है कि बीती रोज भी कौडियाला में आंध्र प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की बस का ब्रेक फेल हो गया था। बस दुर्घटना में चोटिल हुये यात्रियों में सोलना (60)पत्नी चंद्रकांता, दीपक नियंकर(58)पुत्र गणपना नियंकर, कल्पना नियंकर(56) पत्नी दीपक नियंकर, संजय (57)पुत्र एकनाथ, जयश्री(51) पत्नी नवनाथ पंवार तथा प्रमिला (54)कालीदास पंवार सभी निवासी नासिक महाराष्ट्र के है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *