पथरी।
थाना क्षेत्रांतर्गत जंगल में गौकशी पर छापेमारी के दौरान पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, पुलिस ने बदमाश को हिरासत लिया। उसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस व खोखा बरामद हुआ। घायल बदमाश को उपचार के लिए रूडकी हास्पिटल भेजा गया। बताया कि गौ तस्कर के खिलाफ पूर्व में मुकदमे दर्ज है। मुठभेड की सूचना पर आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
पथरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव दिनारपुर के पास जंगल में कुछ लोग गौकशी कर रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। गौ तस्कर ने जब अपने को पुलिस से घिरा देखा तो उसने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फ ायर करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौ तस्कर के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने गौतस्कर को मौके पर दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि घायल गौ तस्कर की पहचान भूरा पुत्र बाबू लिवासी इब्राहिमपुर के रूप में हुई। बताया कि गौ तस्कर बीते माह अपनी पत्नी के साथ गौकशी कर रहा था। पुलिस की छापेमारी के दौरान वह फ रार हो गया था जबकि उसकी पत्नी को मौके पर गिरफ तार किया गया था। गौ तस्कर के साथ मुठभेड की जानकारी मिलने पर एसपी देहात, सीआे देहात मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डाभाल ने बताया कि घायल गौ तस्कर को इलाज के लिए रूडकी स्थित सरकारी चिकित्सालय भेजा गया है। उसपर पहले से गौ तसकरी मामले में कई मुकदमें चल रहे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रूडकी हास्पिटल जाकर चिकित्सको से जानकारी ली।