Uncategorized

जिलाधिकारी ने ली मतगणना कार्मिकों की प्रशिक्षण कार्यशाला

हरिद्वार।
नागर निकाय सामान्य निर्वाचन की मतगणना प्रक्रिया को शुद्धता व त्रुटिरहित सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कन्वेंशन हाल बीएचईएल में मतगणना कार्मिकों हेतु आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में बोलते हुए दिये।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो तथा मतगणना कार्य को पूरी शुद्धता से सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना कार्यक्रम निर्वाचन प्रक्रिया का बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। सभी कार्मिक मतगणना कक्ष में समय से पहुंचें तथा मतगणना कार्य भी समय से प्रारम्भ करें। बैलेट पेपर्स की गिनती नियमानुसार पूरी सवधानी से की जाये तथा गिनती में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न की जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्याशी व एजेंट मतदान प्रकिया के दौरान तनाव में हो सकते हैं। मतदान कार्मिक शांत रहकर व शालीनता का परिचय देते हुए निष्पक्ष रहकर कार्य करना सुनिश्चित करें। मतगणना कार्य में समस्या आने पर रिटर्निंग आफीसर को बुलाकर समस्या का समाधान करें तथा किसी  बहस या विवाद का हिस्सा न बने। किसी भी दशा में अध्यक्ष व वार्ड मेंबर के मतपत्र मिक्स न हों। उन्होंने कहा कि अपने—अपने कार्यों एवं दायित्वों को  पुन: पढ$ लें, समझ लें ताकि मतगणना के दौरान कोई भी दिक्कत न हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि गलती की वजह से मतगणना कार्मिक को रिप्लेस करने की नौबत ना आए, जान बूझकर गलती या डिले विलम्ब करने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवही की जायेगी। उन्होंने मतदान कार्मिकों, आरआे तथा एआरआे को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा—निर्देशों, आरआे हैण्डबुक के हिसाब से ही निर्णय लें और जो भी निर्णय लें  बहुत सोच समझ से लें। मतगणना प्रकिया के दौरान किसी भी प्रकार से असहजता की स्थिति उत्पन्न न हो और कोई भी व्यक्ति मतगणना प्रक्रिया पर अंगुली न उठा सके।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि किसी भी प्रकार का संदेह / भ्रम या संशय हो तो उसे अवश्य दूर कर लें। मतगणना में त्रुटि न हो। आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप ही मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा को राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है, बुक को पढलें, अध्ययन कर लें, कोई भी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। तैयारी पूरी रखें, कोई भी डाउट ना रहे। उन्होंने कहा कि एक – एक मतपत्र महत्वपूर्ण है। निष्पक्ष व ईमानदारी से मतगणना संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण केएन तिवारी, मास्टर ट्रेनर डा. सन्तोष कुमार चमोला ने मतगणना प्रक्रिया में सतर्कता एवं सावधानियों, मतगणना स्थल पर मतपेटियों की जांच, मतगणना में प्रयुक्त होने वाली वस्तुआें, मतगणना हाल का सीटिंग प्लान, मतगणना अभिकर्ता के कार्य, गणना से सम्बन्धित सामान्य प्रक्रिया, विभिन्न मतपत्र लेखों, अस्वीकृत मतपत्रों के विभिन्न प्रारूपों, मतपेटी को खोलने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *