वार्ड नं 2 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सीता देवी जी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन से संबंधित।
आज भूपतवाला वार्ड नं 2 की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सीता देवी ने अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधि विधान से पूजा अर्चन कर किया। इस अवसर पर उपस्थित माताओं बहनों को संबोधित करते हुए सीता देवी ने वार्ड की विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान की योजनाओं को क्षेत्रवासियों के साथ साझा किया जिसमें प्रमुख रूप से निम्न बाते कही।
1. क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों मैं कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के साथ ही गलियों व नालियों की नियमित रूप से सफाई एवं कूड़ा उठान व्यवस्था कर केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान मिशन को सार्थक करके अपने वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनाना।
2. पीले राशनकार्डों पर राशन नाममात्र मिलता है व पात्र होते हुए भी क्षेत्र के अनेकों परिवार सफेद व गुलाबी राशनकार्ड से वंचित हैं, जिससे उन्हें अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे सभी आर्थिक रूप से कमजोर पात्र परिवारों के सफेद व गुलाबी राशनकार्ड बनवाना।
3. बढ़ती मंहगाई के दौर में घर की रसोई चलाना कितना कठिन कार्य है, ये हम महिलाओं से बेहतर कोई नहीं जान सकता। आपकी रसोई में आपका भी आर्थिक योगदान हो, इस हेतु क्षेत्र की माताओं बहनों एवं युवा साथियों को आत्मनिर्भर बनाने एवं आर्थिक आय बढ़ाने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ दिलवाना।
4. सबसे महत्वपूर्ण व चुनौतीपूर्ण है क्षेत्र की गली मोहल्ले में कुछ लालची तत्वों के संरक्षण में चल रहे अवैध शराब, स्मैक व अन्य घातक नशे, जो हमारी युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है, साथ ही देह व्यापार जैसी सामाजिक बुराई भी क्षेत्र में तेजी से पैर पसार रही है जिसके कारण हमारी माताएं बहने घर से बाहर निकलते समय खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं, ऐसे प्राणघातक नशे व देह व्यापार के कारोबार पर पूर्ण अंकुश लगाकर माताओं बहनों व युवाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाना ।
कार्यक्रम को निम्न वक्ताओं से संबोधित किया।
सर्वश्री पूरन चन्द्र पांडेय, महानगर अध्यक्ष श्री अमन गर्ग, मुरली मनोहर, वरुण बलियान, डॉक्टर सुशील कुमार आदि।