नशे में कार चलाना युवक को पडा भारी
हरिद्वार।
नशे में वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध अभियान के दौरान रानीपुर पुलिस द्वारा टीमें बनाकर अलग— अलग स्थानों पर नशे में वाहन चलाने वालो की सघन चैकिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा बैरियर नं. 6 गैस प्लान्ट से एक कार चालक प्रवीन कुमार पुत्र विस्मबर सिंह निवासी ग्राम अलीपुरा सइकोरीया थाना इग्लाज मथूरा जिला अलीगढ उप्र को नशे में वाहन चलाते हुये एवं राहगीरो के साथ अभद्रता करते हुये पाया गया। पूछताछ पर चालक ने बताया कि कार उसके जीजा की है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी ने कमल मोहन भण्डारी ने बताया कि आरोपी चालक प्रवीण का मेडिकल कराकर मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराआे के अन्तर्गत 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाकर वाहन को सीज कर दिया है।