हरिद्वार।
निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज होते ही चुनाव लडने के इच्छुक नेता भी सक्रिय हो गए हैं। पार्षद चुनाव लडने के इच्छुक कांग्रेस, बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने अपने वार्डों में सक्रिय हो गए है। मेयर पद के टिकट के लिए नेताआें ने लॉबिंग शुरू कर दी है। इसी क्रम में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने भी मेयर पद के लिए अपनी ताल ठोक दी है। कैश खुराना युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के साथ साथ पंजाबी समाज से आते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पंजाबी समाज से मेयर प्रत्याशी खड$ा करे। निगम क्षेत्र में पंजाबी समाज बहुत अधिक संख्या में है। इसके साथ ही युवा कांग्रेस को इस बार मौका देना चाहिए। राहुल गांधी भी चाहते हैं कि युवाआें की भागीदारी हो और युवा देश, प्रदेश, जिले का नेतृत्व करे। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने युवाआें को बेरोजगारी की तरफ धकेल दिया है। अर्थव्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई है। पहले भी विाानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस कार्यकारी जिलायक्ष को टिकट मिला और कांग्रेस को जीत मिली। इस बार मेयर के लिए युवा कांग्रेस से ही प्रत्याशी होना चाहिए। इस संबंा में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अयक्ष और प्रदेश अयक्ष को भी अवगत कराया जा रहा है।