बहादराबाद/ मोनू प्रधान।
अभी अभी बैरियर 6 के निकट रावली महदूद में एक तेजगति बाइक सवार ने युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक उछलकर सड़क पर गिर गया। सर में चोट लगने से युवक बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों ने 108 के माध्यम से हॉस्पिटल पहुचाया।