Uncategorized

कमीशन में स्मैक बेचने वाला युवक गिरफ्तार

-पुलिस ने दो के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में कमीशन पर स्मैक बेचने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से हजारों रुपए की स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ करने के बाद मुख्य आरोपी समेत दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पकड$े गए आरोपी को जेल भेज दिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान के तहत टीम ने रात्रि में शिवालिक नगर जेकेटी आउटर के पास पाल नगर जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार युवक को रोकने का इशारा किया तो युवक ने भागने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम बहादुर पुत्र धनीराम निवासी ग्राम कोर सराय रायपुर थाना नागल सोती बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी के कब्जे से करीब  8.3२ ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में खुलासा किया कि वह लुधियाना पंजाब में नौकरी करता था नौकरी छूट जाने के बाद हरिद्वार आ गया। यहां उसकी मुलाकात रोहित सैनी निवासी रावली महदूद सिडकुल से हुई। रोहित सैनी उसे स्मैक बेचने के लिए देता है। 350 बीट के हिसाब से स्मैक बेची जाती है। जिसमें  100 रुपया  उसका कमीशन होता है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कमीशन में स्मैक बिकवाने वाले रोहित सैनी के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड$े गए आरोपी का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। फरार मुख्य स्मैक तस्कर रोहित सैनी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *