हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा की आठ बैटरी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ई-रिक्शा व 16 हजार की नगदी बरामद की। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुनीती अरोड$ा निवासी पीएम मोटर्स निकट देसी शराब ठेका सिडकुल ने तहरीर देकर ई रिक्शा में आठ बैटरी चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की ई-रिक्शा के साथ जाते हुए देखा गया। उसकी पहचान के प्रयास किए क्षेत्र में घेराबंदी कर मुखबिर की सूचना पर दक्ष एनक्लेव रावली महदूद जाने वाली रोड पर आरोपी को चोरी की ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम सचिन पुत्र राजू उर्फ राजकुमार निवासी लिब्बरहेड$ी काली मंदिर मंगलौर हरिद्वार बताया। चोरी की की गई बैटरी बेचकर 16 हजार उससे बरामद किए। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।