Uncategorized

पीली पडाव गांव में लेपर्ड की दहशत

लालढांग।
क्षेत्र के पीली पडाव गांव में श्रवण सिंह के घर के अंदर लेपर्ड की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची टीम ने लेपर्ड को रेस्क्यू करने के लिए जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो लेपर्ड भाग निकला। दरवाजे के सामने वन विभाग की टीम के वन आरक्षी शांति प्रसाद रियाल को लेपर्ड के पंजे लग गए। लेपर्ड वन विभाग की टीम व ग्रामीणो के सामने से होता हुआ गन्ने खेतों में भाग गया। लेपर्ड के गन्ने के खेतों में भागने से ग्रामीण पूरी तरह से भयभीत है। घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। ग्राम प्रधान शशि झंडवाल का कहना है लेपर्ड का गन्ने के खेतों में भाग जाने से ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीण उन्होंने वन विभाग से ग्रामीणों को सुरक्षा देने व लेपर्ड को जल्द से जल्द पकडने को कहा है। वन विभाग की टीम में लेपर्ड से ग्रामीण की सुरक्षा के लिए गांव में डेरा डाले हुए हैं। वहीं लेपर्ड के घर में घुसने की सूचना पर ग्रामीण बडी संख्या में जुटे रहे। ग्रामीणों में जगराम सिंह, तरसेम सिंह, मुख्तार सिंह , जगत राम, रमेश चंद, सरवन सिंह आदि सहित बडी संख्या में ग्रामीण एकत्रित रहे। उन्होंने वन विभाग से जल्द से जल्द लेपर्ड को पडकर गांव को भय से मुक्त करने की मांग की है। श्यामपुर वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी गांव में पहुंचकर स्वयं मोर्चा संभाले हुए है। उन्होंने बताया कि लेपर्ड को रेस्क्यू करने के लिए जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला तो वह भाग निकला। भागते— भागते वन विभाग के वन आरक्षी को लेपर्ड के पंजे लगे हैं। जिसे प्राथमिक चिकित्सा दे दी गई है। वहीं गांव में वन विभाग की चार अलग—अलग टीमें गांव की सुरक्षा कर रही है। प्रत्येक टीम में आठवां वनकर्मी मौजूद है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *