Uncategorized

मेडिकल स्टोर्स को दी कड़ी चेतावनी

हरिद्वार।

धर्मानगर और आसपास के क्षेत्र में नशे की लत तेजी से फैलती जा रही है, जिससे युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है। प्रशासन की लगातार कोशिशों और सख्ती के बावजूद नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है। इसी समस्या को गंभीरता से लेते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने सुल्तानपुर क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें नशे की रोकथाम और मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को रोकने पर चर्चा की गई।बैठक में ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि वे किसी भी प्रकार की एक्सपायरी और प्रतिबंधित दवाइयों को अपने स्टोर में न रखें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशे की दवाइयों की बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और अगर किसी मेडिकल स्टोर पर इन दवाओं को बेचते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनीता भारती ने बताया कि प्रशासन लगातार नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर्स की नियमित जांच की जाएगी और अगर किसी भी तरह की लापरवाही पाई गई तो लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने मेडिकल स्टोर मालिकों को आगाह किया कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस गंभीर समस्या के खिलाफ प्रशासन का सहयोग करें।ड्रग्स इंस्पेक्टर ने आम जनता से भी अपील की कि वे नशे के कारोबार और इसके सेवन को लेकर सतर्क रहें।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *