कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा, पूर्व मुख्य मंत्री रखेंगे मौन व्रत
हरिद्वार।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राज्य के अंदर कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य के अंदर कानून व्यवस्था की स्थिति किस हाल में पहुंच गई है इसकी वानगी हरिद्वार शहर में सबसे व्यस्ततम स्थान रानीपुर मोड़ पर स्थित ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े पड़ी डकैती उसका उदाहरण है। डकैत आए, माल लूटकर के टहलते हुए निकल गये, कोई चेहरा ढककर के नहीं गये खुले चेहरों के साथ गये ताकि कहें तुम दम है तो पकड़कर के दिखाओ और अभी तक उस डकैती का कोई खुलासा नहीं हुआ है, न डकैत पकड़े गए हैं, न माल बरामद हुआ है। मैंने तय किया है कि दिनांक 12 सितंबर, 2024 को प्रातः 1130 बजे चंद्राचार्य चौक हरिद्वार में 15 मिनट का मौन व्रत रखूंगा और फिर चंद्राचार्य चौक से रानीपुर मोड़ अर्थात परशुराम चौक तक अपने साथियों के साथ पदयात्रा कर कानून व्यवस्था की गिरी हुई स्थिति के प्रति अपना और अपने सहयोगी-साथियों और अपनी पार्टी का आक्रोश व्यक्त करूंगा।