हरिद्वार।
सामाजिक चेतना के कार्यों में संलग द विनिंग एज संस्था ने अपने 11वें स्थापना दिवस पर जागरूकता पखवाड$े की शुरुआत की। इस अवसर पर युवाआें को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाते हुए उन्हें जीवन शैली में बदलाव के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्लास्टिक मुक्त समाज का भी संकल्प लिया गया।
द विनिंग एज संस्था ने अपने 11वें स्थापना दिवस पर आयोजित जागरूकता पखवाड$े का शुभारम्भ आज डा. हरिराम आर्य इंटर कालेज से किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अमित आचार्य ने बच्चों को सूक्ष्म व्यायाम एवं प्राणायाम कराकर किया। अमित आचार्य ने कहा कि बदलती जीवन शैली ने लोगो के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को बहुत प्रभावित किया है। आज बीमारी उम्र देखकर नहीं आ रही। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वह नशे एवं नशा करने वालों से दूर रहें। नशा नाश करता है। इसी के साथ प्लास्टिक से दूर रहने कि सलाह दी गयी। कहा गया कि सभी संकल्प लें कि एक प्लास्टिक कि आइटम को आज से ही प्रयोग नहीं करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अरविन्द शर्मा ने कहा कि योग एवं संतुलित भोजन उत्तम स्वास्थ्य का आधार है। प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए। अपने सम्बोधन में दीपक मिश्रा ने संस्था का आभार जताया और कहा कि हम निरोगी होंगे तो तभी मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा। आज कि युवा पीढ$ी देर तक सोना, सुबह लेट उठना एवं नशा आदि कि और आकॢषत हो रही है जो बहुत हानिकारक है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. शिवा अग्रवाल ने महॢष पतंजलि के अष्टांग योग पर प्रकाश डाला और बच्चों को अनुशासित जीवन जीने पर बल दिया। संस्था कि सदस्य पूजा वालिया ने संस्था कि और से सभी का आभार व्यक्त किया एवं विद्यालय स्टाफ को बांस से बने टूथ ब्रश वितरित किये। इस अवसर पर सुषमा शर्मा, प्रियंका शर्मा, जमशेद अली, श्रीमती दीप्ति श्रीमाली, भूमिका सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।