हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दस दिन पहले कनखल में रहने वाली युवती अपनी बहन की छह माह बेटी के साथ लापता हो गयी थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की। लापता युवती व मासूम को तलाश करने के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर युवती के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास किए गए। टीम को महत्वपूर्ण जानकारी लगने पर युवती व मासूम को अंबाला से बरामद किया। हरिद्वार लाकर पूछताछ करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने बताया कि 13 अगस्त को कनखल में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी उन्नीस वर्षीय बहन व बड़ी बहन की छह माह की बेटी के लापता हो गयी थी। तहरीर में जानकारी दी कि वह घर से पीठ बाजार सेक्टर-1 पर सामान खरीदने आयी थी। काफी तलाश करने के बाद दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर में गुमशुदगी दर्ज की गयी। टीम का गठन कर तलाश करने में लगाया गया। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए । मोबाइल फोन की लोकेशन निकाली गयी। युवती की मोबाइल लोकेशन अंबाला के बलदेव नगर में मिली। टीम लोकेशन के आधार पर अंबाला पहुंचे। तलाश करने पर युवती व मासूम को बरामद कर लिया। अंबाला से दोनों को हरिद्वार लाकर कानूनी कार्रवाई करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।