बहादराबाद।
थाना क्षेत्र में लगातार हो चोरियों से आम जनता में रोष दिखने लगा है, एक महीने से भी अधिक समय से लगातार चोरी की घटनाओं से जनता परेशान हो गयी हैं जिससे अब जनता का विश्वास पुलिस से उठता दिखाई दे रहा हैं।
कि थाना क्षेत्र में चोरों द्वारा दो घरों में फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात से क्षेत्र के लोगो में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आाार पर जांच शुरू कर दी है। घटना मंगलवार देर रात बढ$ेढी राजपूताना की है। जहा राव वकील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की रात के समय उसके घर में अज्ञात चोरो द्वारा सोने चांदी के आभूषण, फोन व नगदी चोरी कर ली गई है। सुबह आंख खुलने पर अलमारी का गेट खुला देख उनके होश उड$ गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।उधर बढेडी के ही ताहिर ने पुलिस को सूचना देकर बताया की वह एक गरीब किसान है उसके घर देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। जिसमे स्मार्ट फोन व तीस हजार की नगदी लेकर चोर फरार हो गए। मामले में थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि बीते करीब एक माह से बहादराबाद थाना क्षेत्र में चोरियो का सिलसिला बढ गया है। करीब दर्जनभर मोटरसाइकिल के अलावा थाना अंतर्गत आने वाले गांवो में लगातार चोरी की घटनाएं बढती जा रही है। बीते दिवस मन्दिर में चोरी के बाद अब बढेडी राजपूताना में दो घरो में चोरी थाना पुलिस की लचर कार्यशैली को प्रदर्शित कर रही है। पुलिस द्वारा ग्रामीणो क ो केवल आश्वासन ही दिये जा रहे है।