हरिद्वार।
सावन कांवड़ मेले में चप्पे—चप्पे लगी सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए कांवडि़ए के भेष में वाहन चोर बाइक चोरी कर ले जा रहा था। पुलिस ने संदेह होने पर उसे रोक कर वाहन के कागज मांगे तो बगले झांकना लगा। वाहन चोर हरियाणा से आया था। चोर को बाइक समेत कनखल थाने के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने वाहन चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
कनखल थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शंकराचार्य चौक के पास एसपी क्राइम यातायात पंकज गैरोला सावन कांवड़ मेले की व्यवस्था में लगे थे। उसी दौरान कांवडि़ए की भेष में बिना नंबर की बाइक में एक युवक को आता देखा। संदेह होने पर रोक कर युवक से बाइक के कागज मांगे तो वह बगले झांकने लगा और घबरा गया। बाइक की आनलाइन जानकारी जुटाई तो वाहन का स्वामी उपेन्द्र कुमार पुत्र रामशंकर निवासी बटनाला साहिबाबाद पंजाब के रुप में हुई। वाहन चोर ने अपना नाम जसवीर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी अंबाला हरियाणा बताया। वाहन चोर बाइक समेत कनखल थाना पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने वाहन स्वामी को जानकारी देकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।