उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

अंतरराज्यीय चेन स्नाचिंग गैंग के सरगना समेत तीन गिरफ्तार

हरिद्वार।
दिल्ली के अंतरराज्यीय चेन स्नेचिंग गिरोह ने कनखल व ज्वालापुर में दो चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी थी। पुलिस की संयुक्त टीमों ने वारदातो को अंजाम देने वाले गैंग के सरगना समेत तीन आरोपितों को अड़तालीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से महिला से लूटी गई सोने की चेन व दिल्ली से चोरी की गई दो बाइकें बरामद की। पकड़े गए गैंग के सरगना समेत सदस्यों पर दिल्ली के अलग—अलग थानों में तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे। पूछताछ करने के बाद आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पत्रकारवार्ता में अंतरराज्यीय चेन स्नेचिंग गिरोह के पकड़े जाने का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि 15 जुलाई को ज्वालापुर क्षेत्र में  श्रीमती मीना सैनी की रानीपुर मोड के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने गले से सोने की चेन लूट कर फरार हो गए थे। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया। कनखल थाना क्षेत्र में 15 जुलाई को एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना हुई। संयुक्त टीमों का गठन कर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को खुलासा किया। घटनास्थल के पास आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज में घटना को अंजाम देने वाले एक ही संदिग्ध नजर आए। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।  घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्राजीय सक्रिय गैंग के सरगना प्रतीक झा उर्फ लव समेत तीन आरोपितों वारदात में इस्तेमाल स्पोट्र्स बाइक व लूटी गई चेन के साथ गिरफ्तार  कर लिया।  दोनों बाइक दिल्ली से चोरी की गई है।
एसएसपी ने बताया कि चेन स्नेङ्क्षचग की घटना करने वाले गैग के सरगना प्रतीक झा उर्फ लव व इसके अन्य दो साथी गरीब परिवारों से हैं बचपन से ही नशे के आदि होने के कारण गिरोह के तीनों सदस्य ऐशो अय्यासी में पड गये तथा कम उम्र से ही जरायम धंधे करने लगे। दिल्ली के विभिन्न थानों पर दर्जनों चेन स्नेचिंग व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।  तीनो दिल्ली में पुलिस की नजरों में आने के कारण वहां से स्पोट्र्स बाईक चोरी कर हरिद्वार आये।15 जुलाई को दो चेन स्नेचिंग की घटनाओं अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद कलियर होटल में रूक गये। नाम बदल कर अपराध करते है। पकड़े गए प्रतीक झा उर्फ लव पुत्र मनोहर झा निवासी सी—38 ए अनूप नगर जीवन पार्क उत्तम नगर दिल्ली, जतिन पुत्र दलीप शर्मा निवासी  महाबीर एन्कलेव पार्ट-3 ङ्क्षबदापुर थाना डाबरी दिल्ली  व कलमा उर्फ नबाब उर्फ कलाम हुसैन उर्फ सद्दाम उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ कुद्दू उर्फ सलीम मोहम्मद पुत्र सलीम हुसैन निवासी डीडीआे प्लाट ब्लाक ङ्क्षबदापुर दिल्ली का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। प्रतीक झा पर 39 मुकदमे दर्ज हैं। जतिन पर  22 मुकदमे दर्ज हैं। कलमा उर्फ नवाब पर  27 मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *