उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

मोबाइल चोरी कर दस हजार निकालने वाले दो गिरफ्तार

हरिद्वार।
दस दिन पहले मोबाइल फोन चोरी कर उसका पासवर्ड खुलवा कर  बैंक खाते से दस हजार की रकम निकालने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन व बैंक खाते से निकाली गई राशि बरामद की गई। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बैंक से डिटेल निकाल कर पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में जुट गई थी।
जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि  तीन जुलाई को देहरादून में रहने वाले युवक का मोबाइल फोन चोरी हो गया था। मोबाइल फोन चोरी करने वालों ने फोन का पासवर्ड खुलवा कर युवक के बैंक अकाउंट से दस हजार की रकम निकाल ली थी। पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन कर चोरी के खुलासे में लगाया गया। रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्धों की तलाश की गई। पीडित के बैंक खाते से डिटेल निकाली गयी। टीम ने मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन व बैंक खाते से निकाली गयी धनराशि बरामद की गयी। आरोपितों ने अपने नाम बलदेव पुत्र गोविन्द निवासी ग्राम झिमली रोला कोटा जिला टिहरी व अमनदीप पुत्र विनोद कुमार निवासी जसवंत नगर इटावा उत्तर प्रदेश बताया। घटना को अंजाम देकर मोबाइल का पासवर्ड खुलवाने के बाद मोबाइल यूपीआई आईडी से धनराशि निकाली गयी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *