लक्सर।
तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस में कुल 15 शिकायत दर्ज की गई। एसडीम द्वारा सभी शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है।
मंगलवार को एसडीएम गोपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर मिर्जापुर गांव के संदीप ने जमीन की पैमाईश किए जाने की मांग की है। सलेमपुर गांव के गुलफाम ने पुलिस द्वारा नाबालिक के मामले में कार्रवाई न करने की बात कही है। मुटकाबाद गांव के बाबूराम ने अवैध कब्ज़ा हटाए जाने की मांग की है। इसके अलावा बहादरपुर गांव के मांगेराम ने सार्वजनिक रास्ता खुलवाए जाने की मांग की है। आजाद नगर के मोहन ने नाले की सफाई कराई जाने की मांग की है। मखियाली गांव के रिजवान ने स्कूल के पास मृत पशु डाले जाने की शिकायत की है। तेजस शर्मा ने भुरनी रोड पर लाइट लगवाए जाने की मांग की है। तहसील दिवस में कुल 15 शिकायत दर्द की गई। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को सौंप दिया गया है। इस मौके पर डा. नालिद असवाल, अमित व शोभित आदि तहसील के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।