उतराखंड चुनाव 2024 उत्तराखंड हरिद्वार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक ली

हरिद्वार।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने देहरादून से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी जिला कार्यालय स्थित एनआईसी रूम से वीसी में जुडे। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान से पूर्व सारी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर ली जाएं तथा क्रमिको को प्रशिक्षण दिया जाए तथा समय—समय पर एफएलसी (फस्र्ट लेबल चैङ्क्षकग) को चैक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने वर्चुअल के माध्यम से बताया कि पोलिंग पार्टीयों का नामिनेशन कलेक्ट्रेट भवन से किया जाएगा। पोलिंग  पार्टी भी यही से रवाना होगी तथा मतगणना का कार्य भी कलेक्ट्रेट भवन में ही किया जायेगा। उन्होंने ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि काॢमकों का प्रथम प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है तथा दूसरा प्रशिक्षण भी जल्द पूरा हो जायेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एसएसपी हरिद्वार को निर्देशित करते हुए कहा कि उप चुनाव क्षेत्र मंगलौर में कच्ची शराब की सप्लाई, भट्टीयों को ध्वस्त करने तथा अपराधित प्रवृत्ति के लोगों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। उसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज ङ्क्षसह गब्र्याल ने रोशनाबाद स्थित एफएलसी (फस्र्ट लेबल चैङ्क्षकग) में मंगलौर का निरीक्षण किया तथा इंजीनियरों से मशीन के बारे में जानकारी ली तथा सख्ती से मशीनों को अपडेट करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नोडल स्वीप प्रतीक जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह, उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह, एआरओ  मंगलौर लक्ष्मीराज चौहान, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी एवं देवेन्द्र प्रधान उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *