Uncategorized

दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में लगभग दो महीने पहले कार चालक ने टक्कर मारकर हाईवे पर खडे भाई-बहन को घायल कर दिया था। घायलों का उपचार ऋषिकेश एम्स अस्पताल में चल रहा था। जहां युवक की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने टक्कर मारने वाले कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि 26 फरवरी 2022 में हरकी पौडी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमसिंह नगर में रहने वाले बहन—भाई खडे हुए थे। उसी दौरान हरियाणा नंबर की कार ने सडक पर खडे बहन—भाई को टक्कर मार दी थी।  जिससे दोनों घायल हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने ऋषिकेश एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया था। लंबे समय से उपचार के दौरान घायल सर्वेश पुत्र रामकरण निवासी आदाबनगर गदरपुर उधमसिंह नगर की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन केलाश्री का भी इलाज चल रहा। मृतक के पिता रामकरण पुत्र बद्रीप्रसाद की तहरीर पर आरोपी हरियाणा नंबर के कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। टक्कर मारने वाले कार चालक की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *