बहादराबाद।
राष्ट्रीय इंटर कालेज रोहालकी के पास सिंचाई विभाग के नाले की पटरी मार्ग पर गोकशी की घटना एक महीने में दूसरी बार देखने को मिली। नाले के पास आम के बाग में गोकशी घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि को गो तस्करों द्वारा इस अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया। और अवशेष नाले की पटरी पर फेंक दिए गए। जिसकी जानकारी रविवार को सुबह खेत मालिक को पता चली। इस बात की जानकारी जब हिंदू संगठनो के लोगों को पता चली तो वहा भीड$ का जमावड$ा इक_ा हो गया। क्षेत्र में इस तरह लगातार गोकशी की घटना को लेकर बजरंग दल एवं अन्य हिंदू संगठनों में भारी रोष है। सहसंयोजक बजरंग दल अमित मुल्तानिया ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि एक महीना पहले भी इसी जगह गौ- तस्करों द्वारा गोकशी की गई थी। लेकिन अपराधियों का अब तक कुछ पता नहीं लगा है। आखिर पुलिस गौ तस्करों को पकड़ने में नाकाम क्यों है। यही कारण है कि गौ तस्करों के हौसले बुलंद है। सूचना मिलते ही बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पशु चिकित्सा अधिकारी विपुल जैन को भी मौके पर बुलाया गया और अवशेषों के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। बाकी बचे अवशेषों को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया। चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। जल्दी ही गो तस्करों को पकडकर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिला सह गोरक्षा प्रमुख शिवम बिष्ट, विश्व हिंदू परिषद मंत्री भूपेंद्र सैनी, प्रखंड मंत्री, प्रखंड अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, अभिषेक कुमार, कार्तिक चौहान, सुमित कर्णवाल आदि मौजूद रहे।