– एक सप्ताह पहले ही जेल से छूट कर आया एक आरोपी
हरिद्वार।
श्यामपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया सामान व हजारों की नकदी बरामद की। पकड़ा गया एक आरोपित एक सप्ताह पहले ही जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया है। अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
श्यामपुर थाना अंतर्गत ग्राम गाजीवाली निवासी ज्योति वर्मा के घर में तीन दिन पहले दिनदहाड़े चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात व हजारों की नकदी चोरी कर ली थी। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गयी। पुलिस टीम ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। घटनास्थल के आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए। घटना के समय क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्धों की पहचान होने पर चेकिंग अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर तिरछा पुल कांगड़ी के पास मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्धों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपितों के कब्जे से चोरी के सामान के अलावा चौदह हजार रुपए की नगदी बरामद हुई। थाने लाकर पूछताछ करने पर पकड़े गए चोरों ने अपने नाम दानिश पुत्र जिन्दा हसन, जावेद पुत्र अबरार निवासीगण ग्राम खाद गोदाम के पास कटारपुर पथरी हरिद्वार व सोएब पुत्र मकसूद निवासी ग्राम भिक्कमपुर लक्सर हरिद्वार बताया। आरोपितों के कब्जे से सोने व चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन व चौदह हजार की नकदी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपितों में दानिश एक सप्ताह पहले ही जेल से जमानत में छूटकर बाहर आया है। चोरी के मामले में कोतवाली ज्वालापुर से जेल भेजा गया था। वारदात में इस्तेमाल बाइक को सीज कर आरोपितों का मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।