उत्तराखंड हरिद्वार

चारधाम यात्रा पंजीकरण में फर्जीवाड़ा पर आठ मुकदमे

हरिद्वार।
देवभूमि में दस मई से चारधाम की यात्रा शुरु होने के बाद पर यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से ट्रेवल्स एजेंट ऑनलाइन पंजीकरण के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। पंजीकरण पर गलत तिथि अंकित कर यात्रियों को भेजने का काम कर रहे हैं। तीर्थनगरी में पुलिस जांच में फर्जीवाड़े की जानकारी लग रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों के निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें। पुलिस ने आठ मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के सभी स्लॉट फुल होने और ऑफलाइन पंजीकरण 31 मई तक बंद किए जाने के बाद से पंजीकरण में फर्जीवाड़ा किए जाने के कई मामले सामने आए हैं। चारधाम यात्रा पर जा रहे वाहनों के कागजात व यात्रियों के पंजीकरण चेक किए जाने पर फर्जीवाड़े के मामले सामने पर यात्री श्रद्धालुओं की शिकायत पर पुलिस ने आठ मुकदमे दर्ज किए हैं।
गुजरात के सूरत से चारधाम यात्रा करने आए 4 सदस्यीय दल के रजिस्ट्रेशन पत्र की जांच में फर्जीवाड़ा कर यात्रा की तिथि गलत पायी गयी। पंजीकरण पत्र में यात्रा की तिथि 24 मई से 5 जून तक अंकित थी। वास्तविक तिथि 1 जुलाई से 10 जुलाई तक है। यात्रा दल के प्रमुख सूरत के कनुभाई की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने जेनीश श्रीनाथ सीनाड$ा नाका सूरत के ट्रैवल एजेंट जनत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नागपुर से परिवार के साथ चारधाम यात्रा करने आए करन कमल का यात्रा रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए जाने पर करन कमल की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने कुणाल न्यू विजिन हॉलीडेज कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चारधाम यात्रा करने आए बड़ोदरा गुजरात के रोहन गांधी और उनके साथियों का रजिस्ट्रेशन भी फर्जी निकला। रोहन गांधी की तहरीर पर अंकित पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फर्जी पंजीकरण करने पर एकता यात्रा संघ के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। गुजरात निवासी दीपक भाई की तहरीर पर यमुनोत्री धाम का फर्जी रजिस्ट्रेशन करने पर योगीराज टूर एण्ड ट्रैवल्स कंपनी के राजेंद्र भाई के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। कनखल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र के लातूर निवासी पुष्कर थिटे की तहरीर पर थाना कनखल में सुमित निवासी कनॉट प्लेस दिल्ली के खिलाफ यात्रा पंजीकरण में फर्जीवाड़ा करने पर धोखाधडी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र के धुले से चारधाम यात्रा पर आए गोपाल उरवा ठाकरे की तहरीर पर यात्रा पंजीकरण में फर्जीवाड़ा करने के आरोप पर शशांक जैन निवासी जेएमएस रोड देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों की धरपकड$ के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है। कई ट्रैवल एजेंसियां व सीएससी सेंटर पुलिस के रडार पर हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने यात्रियों से किसी के बहकावे में न आने फर्जीवाड़े में न पड़ने तथा निर्धारित तिथि पर ही यात्रा करने की अपील की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *