उत्तराखंड हरिद्वार

आल इंडिया भारतीय सेवा दल ने कोरोना योद्धाओ को सम्मानित किया

हरिद्वार।
आल इंडिया भारतीय सेवा दल के चेयरमैन बुआ सिंह ने बताया कि देशभर में लकडाउन के दौरान सेवा करने वाले संस्था के सदस्यों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अल इंडिया भारतीय सेवा दल द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए धर्म नगरी में चालीस हजार सैनिटाइजर वितरित करने के साथ जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री भी उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा कोरोना काल में सेवा कार्य चलाने के बावजूद किसी प्रचार प्रसार नहीं किया गया।  अपने लोगों का हौसला बढ$ाने के लिए वह कोरोना योद्धा सम्मान देने के लिए हरिद्वार आए हैं। इस अवसर पर समाजसेवी जेपी बडोनी ने कहा कि कोरोना लकडाउन जैसे आपातकाल में हर व्यक्ति एक दूसरे की सहायता करने के लिए तत्पर था। परंतु कुछ लोग चाह कर भी दूसरों की मदद नहीं कर पा रहे थे। एेसे में संस्थाआें द्वारा उठाई गई सेवा की जिम्मेदारी अपने आप में एक बहुत बड$ी उपलब्धि रही है। उन्होंने अल इंडिया भारत सेवा दल की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा बिना किसी पहचान के धर्म नगरी के एेसे क्षेत्रों में खाद्य सामग्री वितरण की गई। समाजसेवी पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कोरोना काल में जरूरतमंदो की सेवा करने में ऑल इंडिया भारतीय सेवा दल ने उल्लेखनीय योगदान किया। सम्मानित होने वालों में गोविंद सिंह बिष्ट, जगदीश सिंह विरमानी, जेपी बडोनी, सुंदर सिंह मनवाल, पूर्व प्रधान दिनेश वालिया, समाजसेवी अश्वनी सैनी, अधीर कौशिक, काकू, सुरेश राजपूत, तेज सिंह प्रधान, शैलेंद्र ककरहती, मानव शर्मा सहित अनेकों सदस्यो एवं समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *