हरिद्वार।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने जनता से अपील की है कि मौसम विभाग ने जेत हवांए चलने का एलर्ट जारी किया है। इस दौरान अनावश्यक यात्राएं करने तथा पेड पौधों से दूर रहने एवम तेज हवाओ से प्रभावित होने वाली चीजों से दूरी बनाने के लिए की अपीलकी है। जिलाधिकारी बताया कि मौसम विभाग द्वारा जनपद में रात्रि 9:0 बजे तक आंधी एवं तेज हवाओ का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि आधी एवं तेज हवाओ के कारण किसी भी प्रकार की क्षति न हो इसके लिए जन सामान्य भी अलर्ट मोड पर रहकर कार्य करें।