हरिद्वार।
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने राजभवन में उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा (आईएएस) को उनकी कर्मठता एवं सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । अनिल चंद्र पुनेठा 1984 बैच के आईएएसअधिकारी है, जो आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव के महत्वपूर्ण पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप मे श्री पुनेठा ने जनवरी 2022 से मार्च 2024 तक 12764 अपीलों में से 798 अपीलों की त्वरित गति से सुनवाई करके निस्तारण किया।
वर्तमान में आयोग द्वारा एसएमएस व ईमेल के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण एनआईसी पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि सूचना के अधिकार अधिनियम का उद्देश्य लोक प्रशासन को पारदर्शी भ्रष्टाचार मुक्त और राजकीय अधिकारियों को उत्तरदायित्वपूर्ण बनाना है। आयोग के माध्यम से तकनीक का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक सुविधा जन सामान्य को पहुंचना है । सूचना का अधिकार अधिनियम देश के नागरिकों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिससे लंबित अपीलों में गिरावट आई है और समयावधि में ही निर्णय लिए जा रहे हैं। स्मरण रहे कि अनिल चंद्र पुनेठा ने पन्नालाल भल्ला म्युनिस्पिल इण्टर कालेज से इण्टर व ग्रेजुएशन एसएमकोएन पीजी कालेज हरिद्वार से ही किया था। पोस्टग्रेजुशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया तथा प्रथम प्रयास में ही आईएएस सफल हुए और उन्हें आंध्र कैडर मिला । प्रदेश के विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहते हुए मुख्य सचिव के सर्वोच्च पद तक पहुंचे । सेवानिवृत्ति के बाद उत्तराखंड में मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति हुई और अब उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है ।