बहादराबाद/राजीव शास्त्री।
लोनिवि की अधूरी पडी सडक से होने वाली असुविधाओं से त्रस्त ग्रामीणों ने अब लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर धरना देने का मन बनाया है। ज्वालापुर विधानसभा के गांव अलीपुर आनंद नगर में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत बनने वाली लगभग एक किलोमीटर सड़क को ठेकेदार ने पैसों का भुगतान न होने का हवाला देते हुए अधूरा चौड़ीकरण होने के पश्चात कार्य को लगभग दो महीने से बंद कर रखा है। यह सड़क पिछले 14—15 वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ी है। इस पर जो थोड़ा बहुत कार्य लोनिवि द्वारा करवाया गया है उससे और भी ज्यादा समस्या उत्पन्न हो गई है। सड़क पर हर तरफ पत्थर, धूल मिट्टी और गहरे गड्ढे हो गए हैं। इस रास्ते पर लगभग 25— 30 गांव की आवाजाही होती है। मगर फिर भी इस क्षतिग्रस्त रास्ते पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जनसेवा टीम के सदस्यों और किसानों भगवानदास, प्रवक्ता अमित चौहान, खजान ङ्क्षसह, जावेद अली, राजेश कुमार, सहदेव ङ्क्षसह, संजय राजपूत, नवीन, पवन चौहान, सुखबीर ङ्क्षसह, गजेंद्र चौहान, हुकम चंद, प्रियव्रत,डा. अशोक कुमार, महिपाल ङ्क्षसह, दलेल ङ्क्षसह, रामकुमार, प्रदीप, विशेष, नागेंद्र, सुरेश, बालमुकुंद, चितवन चौहान आदि से बातचीत करने पर पता चला है कि रास्ते से गुजरने वाले राहगीर, ग्रामीण व स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे वाहनों के नीचे से निकलने वाले पत्थरों और वाहनों के फिसलने से होने वाली दुर्घटनाओं से चोटिल हो रहे हैं। किसानों के खेती करने के संसाधन भी क्षतिग्रस्त रास्ते के कारण प्रतिदिन खराब होते रहते हैं। आसपास के सभी क्षेत्रवासी इस रास्ते को लेकर बहुत ङ्क्षचतित व दुखी हैं। क्षतिग्रस्त रास्ते के कारण क्षेत्रवासियों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। अगर जल्दी ही सड़क पर निर्माण कार्य नहीं शुरू किया गया तो सभी क्षेत्रवासी एकजुट होकर क्षतिग्रस्त सड़क और लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
















































