हरिद्वार।
प्रेस क्लब में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रेस क्लब की नयी कार्यकारिणी को नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने कार्यकारिणी व व पूर्व अध्यक्ष प्रो. पीएस चौहान ने पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। समारोह में कुमार दुष्यंत व अमित कुमार ने कोषाध्यक्ष, गोपाल कृष्ण पटुवर व बालकृष्ण शाी ने सचिव, राहुल वर्मा ने कोष सचिव, जोगेंद्र सिंह मावी ने सांस्कृतिक सचिव व तनवीर अली ने प्रचार सचिव पद की शपथ ली। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब बुद्धि जीवियों का संगठन है और समाज को इस वर्ग से कई अपेक्षाएं रहती हैं। यह भरोसा बना रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन नवनिर्वाचित महामंत्री डा. प्रदीप जोशी ने किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, डा.रजनीकांत शुक्ला, आदेश त्यागी, रमेश खन्ना, डा. शिवा अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, प्रतिभा वर्मा, कुशलपाल सिंह चौहान, सुरेन्द्र बोकाडिया, सुरेन्द्र शर्मा, सुनीलदत्त पांडेय, रोहित सिखौला, महेश पारिख, संजय रावल, हिमांशु द्विवेदी आदि मौजूद रहे।