हरिद्वार। नगर निगम में खाद्य सुरक्षा विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर ढाबों रेस्टोरेंट आदि में खाद्य पदार्थ एवं स्वच्छता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
नवरात्र पर्व के दृष्टिगत नगर निगम हरिद्वार व खाद्य सुरक्षा विभाग हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से टीम गठित कर मंशा देवी मन्दिर परिसर में संचालित रेस्ट्रोरेंट, ढाबों व अन्य प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया गया। जिसके दौरान समस्त प्रतिष्ठानों में सफाई व्यवस्था व अन्य कार्य संतोषजनक पाये गये। जिसके क्रम में समस्त प्रतिष्ठानों को साफ-सफाई को और भी अत्यधिक रूप से प्रभावी रूप से किये जाने हेतु निर्देशित किया। उनके द्वारा बेचे जा रहे पेय एवं खाद्य पदार्थ गुणवत्ता पूर्वक हो तथा किसी भी पदार्थ की समय सीमा समाप्त हो जाने पर उसको श्रद्धालुओं आदि को न विक्रय किया जाये। यदि किसी भी प्रतिष्ठान/व्यक्ति द्वारा ऐसा करते हुये पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उक्त के दौरान अर्जुन सिंह, सैनेटरी इंस्पेक्टर, नगर निगम, कपिल देव, फूड सैफटी ऑफिसर उपस्थित रहे।