हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने गश्त के दौरान दो संदिग्धों को दबोचा। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से आलानकब बरामद हुआ। पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान माया देवी मंदिर के गेट के पास दो संदिग्ध खड़े थे। संदेह होने पर तलाशी ली तो उनके कब्जे से चोरी करने में इस्तेमाल आलानकब बरामद हुआ। पूछताछ करने पर अपने नाम जीशान अली व एहसान अली पुत्रगण मोहम्मद असलम निवासी सुलतानपुर आदमपुर लक्सर हरिद्वार बताया। चोरी करने के इरादे से आए थे। दोनों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया।