हरिद्वार।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्षेत्र की जनता से चुनाव प्रचार के लिए अब मदद की अपील की है। श्री रावत ने सोशल मीडिया पर बैंक अकाउंट का क्यूआर कोड जारी किया है। साथ ही लिखा है कि “संघर्ष का साथी हूँ मदद करें मान रखें”
भाइयों और बहनों आपको मालूम है कि हमारी पार्टी का खाता चीज कर दिया गया है। संसाधन का हमारे पास पूर्णतः अभाव है। यदि आपके मन मेरी मदद करने की भावना हो तो कृपया हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के लोकसभा उम्मीदवार श्री विरेंद्र रावत के चुनाव खाता संख्या-073821010000105/IFSC – UBIN0907383 एवं QR कोड में ₹100 या उससे अधिक क्षमता और श्रद्धा हो उतना आप श्री विरेंद्र रावत के उक्त खाता संख्या में डाल दीजिये ताकि हमारा चुनाव अभियान धन के अभाव में न रूक सके।