लक्सर।
कोतवाली लक्सर क्षेत्र में आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के कस्बा रायसी ग्राम कुड़ी भगवानपुर, पांडितपुरी, महाज पुर कला, महाराजपुर खुर्द निरंजनपुर, कंकरखता, खानपुर, भाकरपुर, भिक्कमपुर, फतवा, बाड़ीटिप, भोगपुर में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा अर्द्ध सैनिक बल, पीएसी, के साथ फ्लैगमार्च निकाला गया।