हरिद्वार।
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जनपद पुलिस को नशाखोरी करने का धंधा करने वाले के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। ज्वालापुर पुलिस ने चुनाव में बांटने के लायी गयी भारी मात्रा में देशी शराब की खेप पकड़ी। आरोपी के कब्जे से साठ पेटी देशी शराब बरामद की गयी। पूछताछ करने के बाद आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर नशा विरोधी अभियान चलाया गया। कोतवाली स्तर पर टीमों का गठन कर अवैध नशे के धंधा करने वालों की धरपकड़ लगातार की जा रही है। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि भारी मात्रा में देशी शराब लायी गयी है। नहर पटरी में स्थित सिंचाई विभाग के खंडहर में रखी गयी है। सूचना पर टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी कर छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। मौके से साठ पेटी शराब मिली। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम निशा पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम भागुवाला थाना मंडावली बिजनौर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी मोहल्ला कडच्छ निकट रविदास मंदिर ज्वालापुर हरिद्वार) बताया। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।