हरिद्वार।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज दिन भर धर्म नगरी हरिद्वार में रहेंगे सर्वप्रथम वह बैसाखी पर्व का स्नान करेंगे जिसके बाद दक्षेश्वर महादेव मंदिर और हनुमान मंदिर हरिद्वार में पूजा अर्चना के बाद हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यह जानकारी पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल ने दी है। बताया कि माननीय रावत जी वीआईपी घाट और गंगा स्नान एवं गंगा पूजा के पश्चात दक्षेश्वर महादेव कनखल मैं पूजा करेंगे जिसके बाद हनुमान मंदिर हरिद्वार में भी पूजा करेंगे धार्मिक कार्यक्रम के पश्चात हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कई गांवों में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में किए गए कार्यक्रम मैं भी शिरकत करेंगे जिसके पश्चात वह 2 कांग्रेसी नेताओं के परिजनों के दिवंगत होने पर उनके घर जाकर अपनी श्रद्धांजलि देंगे। इसके साथ ही वह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे।