हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला करने में नामजद आरोपी चार साल से फरार चल रहा था। आरोपी पर पच्चीस हजार का इनाम था। पुलिस टीम लगातार फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। टीम ने फरार आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा से लाकर पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। हमले में नामजद दो आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि जमालपुर कलां निवासी शहीद हसन की तहरीर पर तीन आरोपितों के विरुद्ध उसके भाई की हत्या करने के इरादे से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
हत्या के प्रयास में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नामजद तीसरा आरोपी तभी से फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश में लगातार टीम दबिश दे रही थी। जगह—जगह बदल कर फरार चल रहा था।
इस बीच फरार आरोपी पर पच्चीस हजार रुपये का ईनाम घोषित होने पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सीयूआई व थाना कनखल की संयुक्त टीम गठित कर लगाया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हरियाणा में नाम बदल कर रह रहा था। सूचना के आधार पर टीम ने सोनीपत हरियाणा में पहुंची। काफी प्रयास के बाद सोनीपत हरियाण से पच्चीस हजार के इनामी मिन्टू उर्फ मनोज पुत्र करतार सिंह निवासी दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश (हाल निवासी ग्राम कुण्डली थाना कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा ) को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा से लाकर पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।