हरिद्वार।
जनपद में संचार विभाग में तैनात उपनिरीक्षक की अचानक मौत से पुलिस विभाग में शोक लहर फैल गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल समेत अधिकारियों ने कनखल श्मशान घाट में पहुंच कर मृतक दारोगा को श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी। मृतक दारोगा के परिजनों को सांत्वना दी।
पुलिस विभाग की संचार शाखा में तैनात उपनिरीक्षक गिरधर जोशी के अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई। मूल रूप से ग्राम पल्सो चम्पावत जनपद के रहने वाले हैं। वर्तमान में सरकारी आवास रानीपुर कोतवाली परिसर में परिवार समेत निवास कर रहे थे। 17 जुलाई 19८6 को पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। वर्ष 208 को जनपद पौड़ी गढ़वाल से स्थानांतरित होकर जनपद हरिद्वार में अपनी उच्च कोटि की सेवाएं दे रहे थे। रविवार को कनखल श्मशान घाट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं अन्य पुलिस अधिकारियों कर्मचारी गणों ने उनके परिजनों की उपस्थिति में दिवंगत आत्मा को ससम्मान नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर बसंत बल्लभ तिवारी पुलिस अधीक्षक संचार मुख्यालय देहरादून, स्वतंत्र कुमार पुलिस अधीक्षक नगर, विपिन कुमार अपर पुलिस अधीक्षक संचार, श्रीमती जूही मनराल क्षेत्राधिकारी नगर, श्रीमती भावना कैंथोला प्रभारी निरीक्षक कनखल, भुवन चंद निरीक्षक संचार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।