Uncategorized

समस्त थाना प्रभारी अपराधियों पर कसे शिकंजा: एसएसपी

एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
उत्कृष्ठ कार्यों के लिए 28 पुलिस कर्मी किए सम्मानित

हरिद्वार।
रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने—अपने थाना क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसें। अपराधियों को चिन्हित कर कर उन पर तत्काल कार्रवाई करें। जो थाना प्रभारी हीलाहवाली करेंगे उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर समाधान करने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने निर्देश दिए गैंगस्टर एक्ट में लंबित मुकदमों की विवेचनात्मक कार्यवाही व संपति जब्तीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए एनडीपीएस में कठोर कार्रवाई करें। नशा तस्करों को जड़ों से उखाड़ने का काम करें। अपराध को गंभीरता से लेते हुए  समस्त थाना प्रभारी आपस में सूचनाओं का आदान—प्रदान करें।  समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी लोकसभा चुनाव अपने—अपने क्षेत्र मेें चुनाव संबंधी सूचना का विश्लेषण गंभीरता से करेें। किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध घटित होने पर उसकी शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें। वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए ऐसे स्थानों को चिन्हित करें जहां वाहन चोरी की ज्यादा घटनाएं होती हैं। ऐसे स्थानों पर सादे कपड$ों में पुलिस कर्मियों को लगाया जाए। कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार समझौता नहीं किया जो कानूनी रूप से न्याय संगत हो कार्रवाई हो। शादी समारोह पर अक्सर कुछ लोग असलहा के साथ वीडियो वायरल करते हैं। ऐसे वीडियो को संज्ञान में लेकर वीडियो वायरल करने वाले की असलहा समेत गिरफ्तारी की जाए। इस मौके पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा, सीआे लक्सर निहारिका सेमवाल, सीाआे ज्वालापुर शांतनु पाराशर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीआे रुड़की नरेन्द्र पंत,  सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह व समस्त जनपद कोतवाली थाना प्रभारी उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *