– पत्रकारिता का रौब गांठ कर मांगे थे बीस हजार
– ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में फैक्टरी में ठेका लेने वाले ठेकदार से पत्रकारिता का रौब गांठ कर बीस हजार की रकम की मांग करने वाले दो कथित पत्रकारों को पुलिस ने शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर दस हजार रुपए की नकदी समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद आरोपितों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पत्रकारिता की आड$ में ब्लैकमेलिंग करने वाले के विरुद्ध शिकायत मिलने पर एसएसपी के निर्देश पर जनपद पुलिस गंभीरता से ले रही है।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि फैक्टरी में ठेका लेने वाले ठेकेदार जोगेन्द्र सिंह ने तहरीर दी कि दो युवक उसे पत्रकारिता का रौब दिखाकर बीस हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी वह कई बार रकम ले चुके हैं। रकम न देने पर उसके विरुद्ध अपने चैनल में गलत खबर चलायेंगे। पत्रकारों की धमकी के बाद दोनों को दस हजार रुपए की रकम दे दी। दस हजार की नगदी लेने के बाद दोबारा दस हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। पीडि$त की तहरीर पर बीस हजार रुपए मांगने वाले कथित पत्रकारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी। जांच के बाद रकम मांगने वालों की तलाश की गई। क्षेत्र से दोनों को दबोच लिया। पत्रकार एकता कल्याण संघ का पहचान पत्र मिला। ठेकेदार से ली गयी दस हजार की रकम मिली। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम नवनीत शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी मंगल विहार कालोनी धीरवाली ज्वालापुर व विनीत कौशिक पुत्र जालेदर कौशिक निवासी महादेवपुरम सिडकुल बताया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने केे बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।