लक्सर।
कोर्ट द्वारा जेल भेजने के आदेश पर आरोपित को कोर्ट से पुलिस की गाडी में बैठाने के लिए ले जा रहे पुलिसकर्मियों को धक्का देकर आरोपित कचहरी से भागने में सफल हो गया। बाद में पुलिसकर्मियों व कुछ अन्य लोगों ने भारी मशक्कत के बाद काफी देर में उसे पकड$ लिया। तथा वापस लाकर तहसील मुख्यालय की हवालात में बंद किया। जहां से उसे जेल भेजा गया। नगर के मौहल्ला केशव नगर निवासी सचिन कुमार पुत्र आेम कुमार के खिलाफ कुछ समय पहले चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया था। पिछली बार तारीख पर न आने के कारण कोर्ट ने उसके वारंट जारी किए थे। शुक्रवार को सचिन ने अधिवक्ता हरीश राणा के माध्यम से कोर्ट में पेश होकर वारंट रिकाल करने की अर्जी दी थी। कोर्ट ने अर्जी पर अगले दिन सुनवाई करने की बात कहकर सचिन को रुड$की जेल भेजने के आदेश दिए थे। आदेश पर पुलिसकर्मी आरोपित सचिन को तहसील मुख्यालय के दूसरे तल पर स्थित कोर्ट से लेकर नीचे खडी रुडकी जेल की गाडी तक ला रहे थे। बताया गया है कि नीचे पहुंचते ही सचिन पुलिसकर्मियों को धक्का देकर तहसील के पिछले रास्ते से भाग निकला। पुलिसकर्मियों के साथ कई लोग भी आरोपित को पकड$ने के लिए उसके पीछे भाग लिए। काफी देर की मशक्कत के बाद प्रतापपुर गांव निवासी युवक चांदवीर ने भाग रहे आरोपित सचिन को पकड लिया। सचिन ने चांदवीर को भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया, लेकिन तभी पीछे से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे पकड लिया और वापस लाकर तहसील मुख्यालय की हवालात में बंद कर दिया। उस मामले की सूचना पाकर कोतवाली के एसएसआई मनोज सिरोला व कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी भी मौके पर पहुंचे। आरोपित व पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर जानकारी ली। एसएसआई ने बताया कि पुलिसकर्मियों से तहरीर लेकर आरोपित के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।