– दुकानों से बरामद भारी मात्रा में चाइनीज मांझे को किया नष्ट
हरिद्वार।
बसंत पंचमी पर्व पर पतंगबाजी को लेकर पतंग व मांझा का बाजार सजना शुरु हो गया। चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों को पुलिस ने चेतावनी देते भारी मात्रा में मांझे को जलाकर नष्ट भी कराया। पुलिस की सख्ती के बावजूद कुछ दुकानदार अपने फायदे के लिए आम जनमानस से जोखिम से खिलवाड़ करते हुए धड़ल्ले से चाइनीज मांझा बेच रहे हैं। सिडकुल पुलिस ने बाजार में चेकिंग के दौरान छह दुकानदारों को चेतावनी देते हुए पुलिस एक्ट में चालान किया। दुुकानों से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा कब्जे में लेकर नष्ट किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कई सामाजिक संगठनों के चाइनीज मांझे बेचने पर प्रतिबंध लगाने की मांग के मद्देनजर जनपद में सभी कोतवाली व थाना प्रभारियों को अपने—अपने क्षेत्र में चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। कप्तान के आदेश के बाद जनपद पुलिस ने अभियान चलाकर पतंग बेचने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए चाइनीज मांझे को नष्ट करने का अभियान चलाया। भारी मात्रा में चाइनीज मांझे को नष्ट किया गया। पुलिस के अभियान को अंगूठा दिखाते हुए कुछ दुकानदार चोरी—छिपे चाइनीज मांझे की बिक्री कर रहे हैं। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने अभियान के तहत रावली महदूद बाजार में सहयोगी कर्मियों के साथ मिलकर चेंिकग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान आधा दर्जन दुकानों में भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया गया। पुलिस ने चेतावनी देते हुए आधा दर्जन दुकानदारों का पुलिस एक्ट में चालान कर तीन हजार रुपए जुर्माना वसूला।