हरिद्वार।
विद्युत विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई हरकी पौड़ी क्षेत्र में करंट लगने की घटनाएं पहली बार नही बार बार सामने आई है, जिन्हें अधिकतर मामलों को दबा दिया गया। कुम्भ क्षेत्र हरकीपेड़ी क्षेत्र में करंट लगने से देर रात एक गर्भवती गाये की मौत हो गयी।