हरिद्वार।
मंगलवार को आबकारी विभाग द्वारा हर की पौड़ी क्षेत्र में छापेमारी की गई। जिसमें कई स्थानों से अवैध शराब बरामद हुई। छापामारी के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा आबकारी विभाग की टीम को बताया की क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। बावजूद इसके टीम बिना कोई कार्यवाही कर वापस आ गयी। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति क्षेत्र के कुछ लोगों को लेकर नाराज होकर बुधवार को रानीपुर मोड़ स्थित आबकारी विभाग पहुंचा उसका कहना था कि जब आबकारी विभाग कार्यवाही करने पहुंचा तब उन्हें और कई ठिकाने बताए गए थे। जहां अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है, परंतु विभाग की टीम ने वहां पर कोई कार्यवाही नहीं की। इसलिए वह यह जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारी को देने यहां आए थे परंतु मौके पर कोई अधिकारी उनसे नहीं मिले। उक्त व्यक्ति ने विभाग की कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए हर की पौड़ी क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करवाने की बात कही।
इस संबंध में जब आबकारी विभाग सहित जानकारी ली गई तो बताया कि उक्त समाजसेवी व्यक्ति से बातचीत की गई है। वह लिस्ट बनाकर देने पर सहमति बनी है। जिसके बाद करवाई की जाएगी।