राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र अंतर्गत चीला बैराज मार्ग पर सड़क हादसे में घायल और जान गवांने वाले वन अधिकारियों का हादसे से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें इंटरसेप्टर वाहन में सवार सभी अधिकारी और कर्मचारी बैठे हुए दिखाई दिए हैं। हंसी खुशी के साथ सभी वन अधिकारी इंटरसेप्टर वाहन का आनंद ले रहे हैं।
ड्राइवर के बगल में एक वन कर्मचारी बैठा हुआ दिखाई दिया है। जबकि बीच वाली सीट पर तीन वन अधिकारी व कर्मचारी बैठे हुए हैं। जिनमें से कोने पर बैठा हुआ एक वन कर्मचारी मोबाइल के फ्रंट कैमरे से सभी की वीडियो बना रहा है। पीछे वाली सीट पर एक महिला सहित दो वन अधिकारी बैठे हुए हैं और तीन वन कर्मचारी वाहन में पीछे खड़े हुए नजर आए हैं। वीडियो को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ट्रायल के लिए आए इंटरसेप्टर वाहन की सवारी को लेकर वन अधिकारियों और कर्मचारियों में काफी उत्साह था। लेकिन उनका यह उत्साह कुछ ही देर बाद सड़क हादसे की वजह से दुख में बदल गया। घटना में दो रेंज अधिकारियों सहित वन अधिकारियों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हुई है। जबकि एक महिला वन अधिकारी अभी तक चीला शक्ति नहर में लापता है। जिसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ सर्च ऑपरेशन चल रही है।
पांच वन अधिकारी और कर्मचारी एम्स में उपचार दिन के लिए पहुंचे थे। जिनमें से तीन वन अधिकारियों को छुट्टी मिल चुकी है। जबकि दो वन अधिकारी हालत गंभीर होने की वजह से अभी भी एम्स में उपचार जारी है ।