हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में अवैध रुप से आम रास्ते में चार फुट का छज्जा निकालने का पड़ोसी ने विरोध करने पर विवाद हो गया। छज्जा निकालने वाले परिवार के लोगों ने लाठी—डंडे से विरोध करने वाले परिवार के साथ मारपीट की। घायलों ने मेडिकल कराने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच करने के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आदिल अली पुत्र मंगता हसन निवासी ग्राम हजाराग्रन्ट, सिडकुल ने तहरीर दी कि उसका पड$ोसी अबरार पुत्र युनुस मकान का निर्माण करा रहा है। आम रास्ते पर बाहर की साईड चार फुट का छज्जा निकाल रहा है । अबरार छज्जे पर लैण्टर डाल रहा था। उसे एेसा करने से मना किया तो अबरार पुत्र युनुस, आलम पुत्र युनुस, अबरार का पिता युनुस पुत्र बुन्दु उर्फ सुन्डू, कमरुन पुत्र जमील लाठी डन्डे व सरिये लेकर मौके पर आ गये। गन्दी—गन्दी गालियां देते हुए लाठी—डन्डों व सरियों से मारपीट करनी शुरु कर दी । चीखने व चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके उसके पिता मंगता पुत्र मकसूद व माता श्रीमती महमूदा पत्नी मंगता आ गये। बचाना चाहा तो माता—पिता के साथ भी मारपीट करनी शुरु कर दी । राहगीरों की भीड़ होने पर मारपीट बंद की। धमकी दी किअगर हमारे काम में टांग अडाई तो तुम्हे जान से मार देंगे । मारपीट में काफी चोटें आयी। पीडि़त की तहरीर पर मारपीट करने वाले परिवार के लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—