– पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारी को रास्ते में रोक कर अज्ञात आधा दर्जन युवकों ने मारपीट की। घायल होने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
सिडकुल स्थित मेसर्स पैनासोनिक लाइफ सोलूशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-8 सिडकुल में काम करने वाले प्रवीण डेविड पुत्र श्री डेविड फिलिप पता नवोदय नगर सिडकुल को आईएमसी चौक पर 5—6 अज्ञात युवकों ने कार को रोक लिया। कार से बाहर निकलकर गंदी—गंदी गालियाँ देते हुए लात— घूसे व बेल्ट से बुरी तरह मारना—पीटना शुरु कर दिया । विरोध करने का प्रयास किया तो धमकी दी कि पुलिस के पास गया तो जान से मार देंगे । शोर मचाने पर वहाँ मौके पर काफी लोग इक_ा हो गए। मारपीट करने वाले फरार हो गए। कंपनी के अन्य कर्मचारियों को फोन कर बुलाया जिन्होंने मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद से काफी डरा और सहमा हुआ है । थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हमलावरों की पहचान की जाएगी।