हरिद्वार।
आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के एनएसएस शिविर के अंतर्गत राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सीतापुर के प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर में प्रतिभागियों ने मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागृत किया। लोकतंत्र में मतदान का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है लोकतंत्र से ही हमारा भविष्य तय होता है घर-घर जाकर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान के महत्व के बारे में समझाया छात्र-छात्राएं हाथ में पोस्टर बैनर लेकर रैली के रूप में निकले स्वच्छता कार्यक्रम अधिकारी गीता रानी के निर्देशन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जहां विषय विशेषज्ञों छात्र-छात्राओं को मतदान और उसके महत्व के विषय में अवगत कराया वही रैली के मायम से छात्र-छात्राओं ने सीतापुर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को बेटी बचाआे बेटी पढाआे, स्वच्छता ही सेवा, प्लास्टिक उन्मूलन आदि विषयों पर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम मे जमालपुर के प्रधान हरेंद्र कुमार ,डा. प्रदीप कुमार ,पार्षद विनीत चौहान प्रधानाचार्य विजेंद्र ङ्क्षसह सह कार्यक्रम अधिकारी चित्रलेखा शर्मा आदि शामिल हुए।