– कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति के चेक का गलत तरीके से प्रयोग करने वाले व तत्कालीन बैंक प्रबंधक के विरुद्ध पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बैंक चेक को गलत तरीके से कोर्ट में लगाकर परेशान किया। कोर्ट ने गलत तरीके से चेक लगाने वाले का केस खारिज कर दिया था।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर बैंक के चेक का दुरुपयोग करने वाले के विरुद्ध पीडि$त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में अतुल शर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र शर्मा निवासी निरंजनी अखाड$ा ग्राम जगजीतपुर कनखल ने तहरीर दी कि रामकुमार पुत्र जिले सिंह निवासी शुभम विहार गुरुकुल कनखल हरिद्वार व तत्कालीन शाखा प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक शाखा कनखल ने बैंक चेक का दुरुपयोग करते हुए फर्जी मेमो बनाकर कोर्ट में केस डाल दिया। कोर्ट में केस लडऩे के बाद मानसिक रुप से परेशान होना पड़ा व समाज में प्रतिष्ठा भी खराब हुई। राम कुमार ने तत्कालीन बैंक प्रबंधक से सांठगांठ कर फर्जी तरीके से मेमो बनाकर कोर्ट में पेश किया। जिस बैंक खाता से चेक लगाकर बाउंस कराया गया था। उस बैंक में राम कुमार का बैंक खाता नहीं था। कोर्ट ने बैंक का फर्जी मेमो लगाकर चेक बाउंस कराने के केस को खारिज कर दिया। कोर्ट में फर्जी तरीके से चेक लगाने वाले रामकुमार विरुद्ध व तत्कालीन बैंक प्रबंधक के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।