– गिरोह झांसा देकर लोगों से रकम लेने के बाद नहीं करते थे वापस
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर में रहने वाले व्यक्ति ने गिरोह बनाकर लोगों को लोन दिलाने, गोदाम देने व उधारी रकम लेने के बाद वापस न कर जान से मारने की धमकी देते थे। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से गैंग का सरगना फरार चल रहा था। गैंग में कुल चार सदस्य हैं। पुलिस ने फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे सरगना को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि फूल कुमार उर्फ फुल्लु पुत्र राम किशन निवासी सराय कोतवाली ज्वालापुर ने एक गिरोह बना रखा है जिसका वह स्वयं लीडर है। गिरोह में आदेश कुमार पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, विशाल कुमार पुत्र राम सिंह निवासी $मौहल्ला आनन्दपुरी कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, अक्षय पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर के सक्रिय सदस्य हैं। सामुहिक रूप से लोगों से पैसे लेकर व वापस न कर जान से मारने की धमकी देना। लोन दिलाने का प्रलोभन देना एवं गोदाम बनाने के नाम पर जमीन दिखाकर धोखाधड़ी कर लोगों से पैसे हड़प लेने के मुकदमे दर्ज हैं। सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद गैंग लीडर फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर सरगना फूल कुमार उर्फ फुल्लू पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।